हमारे जीवन में तमाम समस्याएं आती जाती रहती हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि समझ नहीं आता है कि आखिर इन समस्याओं से छुटकारा कैसे पाया जाए। लेकिन क्या आपको पता है कि इन समस्याओं से निपटने के लिए हमारे शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं जो कि काफी कम लोग जानते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो फिटकरी से संबंधित हैं, जी हां वास्तु की माने तो फिटकरी के कई सारे लाभ होते हैं अगर आप इन उपायों को करते हैं तो आपके घर की शांति व सुख-समृद्धि तो आती ही है इसके अलावा जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाता है।
हालांकि इस बात में कोई 2 राय नहीं है कि फिटकरी एंटीसेप्टिक गुणों से भरी होती है, यही वजह है कि अक्सर हम अपने घरों में देखते हैं कि पुरुष इसे आफ्टरशेव की तरह यूज करते हैं। कई लोग इससे पीने के लिए पानी भी साफ करते हैं। लेकिन आज जो उपाय आपको हम बताने जा रहे हैं उससे आपकी किस्मत बदल सकती है।
फिटकरी ऐसे करेगा आपके समस्याओंं का समाधान
सबसे पहले तो अगर आपको रात में किसी भी तरह के डरावने सपने आते हैं तो अपने बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांध कर रख दें, जी हां क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएगी और आपको अच्छी वाली नींद भी आएगी।
अब बात करते हैं दूसरी समस्या की तो कई बार आपने देखा होगा कि लोगों के मन में बिना किसी वजह से भय हो जाता है जिसकी वजह से वो सोते समय चिहुकते रहते हैं। ये समस्याअ अक्सर आपने छोटे बच्चों के अंदर देखी होगी, अगर इस तरह की समस्या हो तो सोते समय बच्चे के पास फिटकरी और लोहबान रख दें। ऐसा करने से हर तरह का डर खत्म हो जाता है।
इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह का बिजनेस शुरू किए हुए हैं और उसमें तरक्की चाहते हैं तो अपनी दुकान के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांध कर रख दें, ये बेहद ही पुराना नुस्खा है लेकिन वाकई में बेहद काम का है। इसके अलावा नौकरी के लिए जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो अपने साथ फिटकरी जरूर रखें। ऐसा करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी।
कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों के घर-परिवार में अशांति का माहौल है, हर वक्त झगड़े होते रहते हैं तो घर के मुखियां के नीचे एक लोटा पानी में फिटकरी डालकर रख दें और सुबह में ईष्टदेव के नाम का उच्चारण कर के उस जल को पीपल को अर्पित करें। ऐसा करने से पारिवारिक कलह दूर हो जाएगा।
इतना ही नहीं सबसे खास बात तो यह है कि फिटकरी के जरिए घर के नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं, इसके लिए आप अस बाथरूम में फिटकरी से भरा एक कटोरा रख दें। ध्यान रखें इस हर महीने बदलते रहें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
अगर आपके किसी परिचित को किसी की नजर लग गई है तो उस शख्स को लिटा कर सिर से पांव तक फिटकरी से 7 बार उतारें। नजर उतारने के बाद उस फिटकरी को आग में डल दें। कहा जाता है कि फिटकरी जलने से नजर उतर जाता है।