गजब गाजियाबाद बना आकर्षक सेल्फी प्वाइंट, नगर आयुक्त ने अधिकारियों से संग सेल्फी

गाजियाबाद। सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के क्रम में नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों कई सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आज खुद भी इस स्पॉट पर पहुंचकर प्रभावित हुए बिना नही रह सके तथा उन्होंने गजब गाजियाबाद सेल्फी पॉइंट पर अधिकारियों के साथ सेल्फी ली।
शहर के कई मुख्य चौराहों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट लगाए हैं जिसके साथ आज नगर आयुक्त तथा निगम के अन्य अधिकारियों द्वारा सेल्फी भी ली गई जो कि शहर के लिए मनमोहक सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं जिस पर कहीं गजब गाजियाबाद, तो कहीं आई लव गाजियाबाद लिखा हुआ है, साथ ही स्वच्छता का संदेश भी यह सेल्फी प्वाइंट दे रहे हैं। एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि शहर के 10 स्थान पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट शहर की सुंदरता को बढ़ाने के दृष्टिगत लगाए गए हैं, प्रथम चरण में राजेंद्र नगर चौराहा मोहन नगर चौराहा वैशाली चौराहा विजयनगर में लीलावती चौराहा तथा डायमंड फ्लाईओवर के पास गजब गाजियाबाद के सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैंl उधर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के क्रम में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर निगम अधिकारियों के साथ रेत मंडी, प्रताप विहार विजयनगर तथा सिटी जोन के चौराहों का निरीक्षण किया।
मंडी प्लांट के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेत मंडी में कचरे के पृथक्करण को और अधिक बढ़ावदेने के निर्देश दिए गए साथ ही कचरे से निकली हुई प्लास्टिक के माध्यम से प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाने हेतु भी योजना बनाने के लिए कहा गया और प्लास्टिक टूरिज्म प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गएl विजय नगर के निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई व्यवस्था को देखा गया जिसमें कार्य संतुष्टि पूर्ण ना होने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा टीम को निर्देश दिए गए साथ ही कहीं पर भी पूरे शहर में नाले की सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर कड़ी कार्यवाही के लिए कहा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक