अम्बेडकरगनर : 50000 का ईनामी व माफिया सरगना खान मुबारक का गुर्गा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरगनर। कोतवाली टांडा क्षेत्र के पीके भट्टा लूट केन्ड का मास्टर माइंड वा 50000 का ईनामी माफिया सरगना खान मुबारक का खास गुर्गा दिलीप चौरसिया को उसके साथी के साथ पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है।कोतवाल टाण्डा विजेंदर शर्मा ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बूधीपुर में पी के ईंट भट्ठा पर दिन दहाड़े भट्टा मालिक के पुत्र मो0 उमर उर्फ मोनू को घायल कर लूट करने के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामिया दिलीप चौरसिया पुत्र राम आशीष निवासी ग्राम जल्लापुर साबुकपुर थाना हंसवर उ उसके साथी दानिश बनारसी पुत्र इरफानुद्दीन निवासी मोहल्ला हयात कोतवाली टाण्डा को 11/12 मई की बीती रात्रि में लगभग डेढ़ बजे सुन्थर नहर अकूतपुर गांव के पास टाण्डा पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई जिसमें फायरिंग से दोनो अपराधियों के पैर में गोली लगी है।

दोनो अपराधियों के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस चार अदद खोखा कारतूस 315 बोर 4600 रुपये नगद एक अदद मोटरसाइकिल के अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है।दिलीप चौरसिया जो माफिया सरगना फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध खान मुबारक का खास गुर्गा है और उसके कहने पर अपराध करता है।

कोतवाली पुलिस ने पी के भट्टा लूट कांड में खान मुबारक को भी घटना की साजिश का अभियुक्त धारा 120 बी आई पी सी के तहत बनाया है ।दिलीप चौरसिया वर्तमान समय मे जनपद के थाना टाण्डा के अलावा थाना हंसवर थाना आलापुर के अलावा जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया क्षेत्र में हुई घटनाओं में वांछित चल रहा था। दानिश बनारसी बीते दिसम्बर 2013 में टाण्डा की पूर्व विधायक संजू देवी के भतीजे राम मोहन हत्याकांड में अभियुक्त रहा है।

लूट की घटना में 9 लोग शामिल थे जिसपर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियादर्शी ने पिछले दिनों बताया था कि लूट की गैंग में 16,17 लोग शामिल है जो खान मुबारक के गुर्गे हैं जिसका संचालन वर्तमान समय मे क्षेत्र में दिलीप चौरसिया करता है।जिसपर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। उक्त लूट के मामले में आधा दर्जन से अधिक अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें