शिक्षा दिवस के रूप में मनाई जायेगी अम्बेडकर जयंती


भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। दिल्ली – मेरठ रोड स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जन्मोत्सव 2023 को मनाने के लिये आयोजित एक बैठक में फैसला लिया गया कि इस वर्ष अम्बेडकर जयंती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
अम्बेडकर पार्क में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सबसे पहले जन्मोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष चांदकिशोर ने वर्ष 2022 में आयोजित अम्बेडकर जयंती एवं समिति द्वारा आयोजित अन्य सभी समारोह के लिए आई सहयोग राशि एवं खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके बाद वर्ष 2023 में जन्मोत्सव समिति के गठन पर विचार किया गया। विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि पिछले वर्ष गठित समिति ने गत वर्ष अच्छा काम किया था इसलिये इस वर्ष भी उसी समिति को रहने दिया जाये। कुछ पदों में फेरबदल की बात उठने पर बारह मार्च को बैठक बुलाने का फैसला लिया गया।
तीन महत्वपूर्ण पद जैसे कि अध्यक्ष विनोद प्रधान, महासचिव एडवोकेट लोकेश जाटव और कोषाध्यक्ष पद पर चांद किशोर बने रहेंगे।बैठक में विनोद प्रधान, रामकिशन प्रधान, राकेश प्रधान, लोकेश जाटव, बबली जाटव, चांद किशोर, इंस्पेक्टर चरणसिंह, जयपाल प्रधान, चरणदास, रोहताश जाटव, रणवीर गौतम, ब्रह्मपाल सिंह, सभासद योगेन्द्र कुमार, मनोज भारती, भीम सिंह, राजकुमार गौतम, एडवोकेट राजकुमार गौतम, इंजीनियर मिंटू तोड़ीवाल, नितिन कुमार, दीपक दुहाई, मनोज ठेकेदार, ओमवीर गौतम, रामकिशोर गौतम, किरण सिंह, मुकेश कुमार बड़का, महेश गौतम मुखिया, राजकुमार भारती, सुरेन्द्र सिंह, देवकुमार मास्टर जी, मदनपाल भारती, विनोद कुमार काले, सतीश कुमार, चन्द्रपाल, नीटू, शरद कुमार, कृष्णकांत गौतम, सतीश और सुरेश चन्द जाटव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें