अम्बेडकरनगर: डेंगू से बचाव के संबंध में आयोजित हुई बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू से बचाव के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन द्वारा लोगों से अपील किया गया कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा पानी का जमाव ना होने दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि ब्लीचिंग पाउडर तथा एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी, आशा तथा एएनएम को निर्देशित किया गया कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई हेतु डीपीआरओ तथा नगरी क्षेत्र में साफ सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें