अम्बेडकर नगर : दूसरे दिन भी सभी बैंक शासखाएँ व डाकखाने रहे बन्द 

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकर नगर। केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध ट्रेड यूनियनों के ज्वाइंट फॉर्म के आह्वशन पर असज दूसरे दिन भी सभी बैंक शासखाएँ व डाकखाने बन्द रहे और विद्युत विभाग के अधिकारियों का कार्य बहिष्कार जारी रहा वहीं दूसरी तरफ एन टीपीसी टांडा परियोजना गेट पर राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया किया गया, जिसमें मुख्य बिंदु महगाई ,बेरोजगारी, निजीकरण, श्रम कानून में संशोधन तथा किसानो की समस्याओ का निराकरण एवं स्थानीय समस्याओ पर प्रकाश डाला गया, संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष राम जीत वर्मा, महामंत्री मंशा राम वर्मा तथा अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के प्रान्तीय मंत्री लक्ष्मी नरायन पटेल और बहुत संविदा श्रमिक एवं स्थानीय गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। अंत में नौजवान अधिकारी की असामयिक मृतु पर 2 मिनट का मौन रख कर सभा को समाप्त किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें