अम्बेडकरनगर : सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का स्वेच्छा से अनुपालन करना चाहिए- ARTO

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जलालपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय से उप संभागीय परिवहन अधिकारी बी डी मिश्र ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का स्वेच्छा से अनुपालन करना चाहिए ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके।यातायात जन जागरूकता रैली के प्रारंभ होते समय आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका,सफाईकर्मियों समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में जलालपुर कस्बे में एक विशाल यातायात जन जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली को एआरटीओ मिश्र ने एसडीएम हरिशंकर लाल सीईओ देवेंद्र कुमार मौर्य सीडीपीओ बलराम सिंह संभागीय निरीक्षक विपिन कुमार, एस आई वेदप्रकाश यादव,महिला पुलिस चौकी पर तैनात सभी महिला – पुरुष आरक्षियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जलालपुर ब्लाक परिसर से यादव चौराहा होते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण करती हुई अंत में ब्लॉक परिसर में वापस आई।जागरूकता रैली की समाप्ति पर सभी को यातायात के नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन