अम्बेडकरनगर : समेकित शिक्षा पर आधारित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित

प्रशिक्षण देते सीडीपीओ

■ 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग का चलेगा अभियान

भास्कर ब्यरो

अम्बेडकरनगर। प्राथमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से विकासखंड कटेहरी के हाल में समेकित शिक्षा पर आधारित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा बच्चों की शारीरिक बाधाओं हेतु स्क्रीनिंग करने का प्रशिक्षण सीडीपीओ बलराम सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी शाइस्ता परवीन के संयुक्त अध्यक्षता में दिया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों अधिकारियों ने कार्यशाला के उद्देश्य उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रकाश डाला तत्पश्चात डॉक्टर अशर्फी लाल गुप्ता, अध्यापक राजेश सिंह तथा अध्यापक प्रकाश सिंह ने कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग अभियान चलेगा जिसमें सभी कार्यकर्ती प्रतिभाग करेंगी।

कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की सीडी के माध्यम से और डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि किस तरीके से वह दिव्यांग बच्चों की पहचान आसानी से करके उनकी सूचना उच्च स्तर पर दे सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें