भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। उ.प्र. अग्निशमन सेवा द्वारा चालए जा रहे आग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अशोक स्मारक इंटर कालेज के छात्रों तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के नेतृत्व में सुबह 9 बजे से जागरूकता रैली नगर में निकाली गयी। रैली के माध्यम से आम जनमानस को अग्नि घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया जिसमे आग • लगने के कारण, आग लगने से बचाव तथा आग पर काबू पाने के बारे में अवगत कराया गया तथा पम्पलेट वितरित किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक जनपद के समस्त अग्निशमन केन्द्रों पर “अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आग से होने वाली जन-धन की क्षति के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही लोगों से अपील की गयी की वह अपने घरों / प्रतिष्ठानों की विद्युत वायरिंग का आडिट अवश्य कराएं क्योकि अधिकाशं अग्नि दुर्घटनाएं कमजोर या लूज विद्युत वायरिंग पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण शार्ट सर्किट की सम्भानाओं से घटित होती है। आम लोगों को आग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता रैली में फायर सर्विस की तरफ से लीडिंग फायरमैन घनश्याम यादव, फायरमैन अभिषेक सिंह, फायरमैन सुनील मौर्य, फायरमैन रूपेश यादव, फायरमैन विपुल मौर्य, फायरमैन मनीष कन्नौजिया, फायरमैन दीपक शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।