
■ जनसभा में नहीं दिखे बसपा सांसद रितेश पांडे
जनसभा को संबोधित करती मायावती
अंबेडकरनगर। मंडलीय जनसभा करने अम्बेडकरनगर पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सपा और कांग्रेस के साथ साथ बसपा से निष्काषित नेताओ पर भी जमकर निशाना साधा , बसपा सुप्रीमो ने कहा कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण प्रदेश और देश से गायब हो गई ,,, भाजपा पर हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा की भाजपा सरकार धर्म और राजनैतिक विद्धेष से लोगो को गलत तरीके से फंसा रही है। उनकी सरकार बनते ही इसकी जाँच कराकर सभी मामलो को ख़तम किया जायेगा। इसके अलावा ब्राम्हण समाज को भी भाजपा सरकार में अत्याचार झेलना पड़ा है।बेरोजगारो को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशो में पलायन करना पड़ा, मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए की अनुसूचित जाति छात्रों के विदेश पढ़ने की योजना सपा सरकार में फेल हो गई, बसपा से निष्कासित नेताओ का नाम लिए बिना बसपा सुप्रीमो ने जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा पार्टी से निष्काषित नेता गुटबाज़ी करके पार्टी का नुकसान कर रहए थे। उन सभी नेताओ को पार्टी ने निकलना पड़ा, बसपा सुप्रीमो ने जनता से अपील की कि मीडिया मे दिखाए जा रहे ओपनियन पोल के बहकावे में न आये ,,बसपा सुप्रीमो ने एलान किया की उनकी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन को बहाल किया जायेगा और कर्मचारियों के लिए आयोग का गठन कर उनकी मांगो को पूरा किया जायेगा। जिले के पांचों विधानसभा से बसपा प्रत्याशियों को जीतकर विरोधियों को सबक सिखाएं साथ ही अयोध्या मण्डल की सभी सीटों को जिताने की अपील की। वही चुनावी जनसभा में नही दिखे। अम्बेडकरनगर बसपा सांसद रितेश पाण्डेय जनसभा स्थल पर नहीं रहे मौजूद, बना चर्चा का विषय।