अम्बेडकरनगर : ऋण जमा अनुपात के प्रगति पर सीडीओ ने किया बैठक

बैठक कर निर्देशित करते मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान ऋण जमा अनुपात के प्रगति पर चर्चा, बैंक के क्रेडिट प्लस कार्यों तथा राज्य सरकार के ऋण परामर्श केंद्र एवं कार्य भार प्रबंधन के दक्षता एवं क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण संस्थान निगरानी के संबंध में चर्चा, वार्षिक ऋण योजना की प्रगति पर चर्चा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति पर चर्चा, अटल पेंशन योजना की प्रगति पर चर्चा, शिक्षा ऋण की प्रगति पर चर्चा, पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना की प्रगति पर चर्चा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति पर चर्चा, एक जनपद एक उत्पाद योजना पर चर्चा, किसान क्रेडिट कार्ड फसली ऋण के विकास पर चर्चा, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति पर चर्चा, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की प्रगति पर चर्चा,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की प्रगति पर चर्चा, पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की प्रगति पर चर्चा, के सी सी संतृप्ति  अभियान के अंतर्गत 24 अप्रैल से 1 मई  के दौरान चलाए जाने वाले विशेष अभियान” किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” के संबंध में चर्चा,भारतीय स्टेट बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखाओं के विलय के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डी सी.एन आर एल एम आर.बी. यादव, एलडीएम आशीष सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, बैंक के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें