भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। बाल विकास परियोजना अधिकारी भीटी बलराम सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र के दिशा निर्देशन पर लगभग आठ प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को चेक किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय सेनपुर, आंगनबाड़ी केंद्र सेनपुर, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अर्जुनपुर, कमपोजिट विद्यालय रूद्रपुर, आंगनबाड़ी केंद्र रूद्रपुर, प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पकड़ी नागपुर, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र चंदापुर, आंगनबाड़ी केंद्र खजूरी आदि शामिल रहे। सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र अर्जुनपुर पहुंचे सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र के साथ प्राथमिक विद्यालय का सघन निरीक्षण किया। वहां पर उषा वर्मा और सहायिका मंजू वर्मा उपस्थित पाई गई। नामांकन 25 के सापेक्ष मात्र 12 बच्चे उपस्थित थे। जिस पर सीडीपीओ ने नामांकन का प्रतिशत बढ़ाने और उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया।वही आंगनबाड़ी केंद्र अर्जुनपुर द्वितीय पर विजयलक्ष्मी पांडे कार्यकर्ती 38 के सापेक्ष मात्र 10 बच्चों के साथ उपस्थित थी। उनको भी बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। कमपोजिट विद्यालय रुद्रपुर में आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका दुर्गावती 9 बच्चों के साथ उपस्थित थी और कार्य करती पुष्पा देवी अनुपस्थित पाई गई। जिस पर सीडीपीओ ने दूरभाष से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब है इस पर सीडीपीओ ने उनको स्पष्टीकरण जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय चंदापुर और आंगनबाड़ी केंद्र चंदापुर के निरीक्षण के समय सभी अध्यापक उपस्थित थे।