अम्बेडकरनगर: जिले में आयोजित हुआ दधीचि रक्तदान शिविर, 22 लोगों ने किया रक्तदान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। विहिप बजरंगदल द्वारा 2 नवम्बर 1990 अयोध्या जी में बलिदानी कारसेवकों की पुण्यस्मृति में आयोजित हो रहे दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर में आयोजित हुआ। जिसमें टाण्डा प्रखंड से दीपक उपाध्याय, मुकेश गौड़, गोपाल, तृप्ति कसौधन, सन्दीप श्रीवास्तव, राम लला सोनी, यश मध्देसिया, भियांव प्रखंड से शूभम मोदनवाल, सन्तोष गुप्ता, आकाश गुप्ता, रिशु गुप्ता, अकबरपुर प्रखंड से विकास मौर्य, हिमांशु गुप्ता, अनूप गुप्ता, सतीश कुमार अग्रहरी, अमित कुमार, धुर्व जायसवाल, इंद्रेश मध्देसिया, रामनगर प्रखंड से नीरव दिवेदी, राजन गौड़ आदि लोगो ने रक्तदान कर बलिदानी कारसेवको को श्रद्धांजलि दिया।

टोटल 41 लोगो का रजिट्रेशन हुआ और 22 लोगो ने रक्तदान किया। प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने बताया जिस तरह समाजबादी की सरकार ने राम जी मन्दिर पर बने कलंक के ढांचे को हटाने के लिए अयोध्या में जयश्रीराम का उद्घोष कर रहे थे उनको गोलिये से भुनने का काम किया गया, ये दुनिया के हिन्दूसमाज को आहत करने का काम किया था। उसे सोचने मात्र से मन को बहुत कष्ट होता है।

संगठन ने आज के दिन पूरे देश मे इस आयोजन को आयोजित कर लाखो यूनिट रक्त ब्लड बैंकों में जमा कर असहाय हिन्दूसमाजको सहयोग करतीरहती है,जबकि विधर्मी विश्व हिन्दू परिषद पर सेवा न कर केवल घृणा फैलाने की बात कहा जाता है जबकि संगठन का दर्जनों प्रकार के सेवा का प्रकल्प चला कर हिन्दू समाज को संगठित करने का काम करती है।

जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने बताया कि हम लोगो ने यह शिविर लगाकर मानव कल्याण का काम करते है। और हमेशा देश धर्म समाज के लिए हर तरह से खड़ा नजर आते है। जिलासंयोजक आलोक चौरसिया ने सभी रक्तदानियों का आभार ज्ञापित किया पूरे शिविर को बड़े ही अच्छे ढंग से करवाने में शुभम मोदनवाल जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष विकास मौर्या पूरी तन्मयता से लगे रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें