दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन.2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नामित वरिष्ठप्रभारी अधिकारीए प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया। आगामी नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए दिशा.निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अभी से निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव पूर्व तैयारी किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ से संबंधित की जा रही कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुये लगातार उसकी मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत बीएलओ को आवश्यक निर्देश देकर कार्यो को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कन्नौजियाए अपर जिलाधिकारीन्यायिकडाण्वैभव शर्माए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् श्रीकांत शर्माए जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंहए परियोजना निदेशकए जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदीए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाण् महेश चंद्र द्विवेदी तथा सम्बधित विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।