अम्बेडकरनगर: डीएम ने धान क्रय केंद्रो का किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा नवीन मंडी सिझौली अकबरपुर में पीसीएफ, मंडी परिषद, खाद्य विभाग तथा मार्केटिंग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्रों पर बोरा रजिस्ट्रेशन, रिजेक्शन रजिस्टर, क्रय पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, नमी मापक मशीन, तौल मशीन तथा डस्टर मशीन का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान एक क्रय केंद्र पर नमी मापक मशीन तथा तौल मशीन खराब अवस्था में पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे तत्काल ठीक कराया जाए अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई तय की जाएगी। खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र पर उपस्थित केंद्र प्रभारी रोशन अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि गुरुवार को कुल 62.80 कुंटल धान किसानों द्वारा क्रय किया गया है ।

मार्केटिंग द्वारा संचालित क्रय केंद्र पर उपस्थित केंद्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि गुरुवार को कुल 58.60 कुंटल किसानों से धान क्रय किया गया। निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानों से धान क्रय के संबंध में पूछताछ किया गया। किसानों द्वारा अपनी कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया,उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु  जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। इस दौरान मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, किसान तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें