अम्बेडकरनगर : मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने में सभी का योगदान जरूरी- डीएम 

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने हवाई पट्टी अकबरपुर से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। बाइक रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी बाइक चलाकर रैली में शामिल रहे।

यह रैली हवाई पट्टी अकबरपुर से शुरू होकर पटेल नगर चौराहा, रोडवेज, तहसील तिराहा, फव्वारा तिराहा तथा सहजादपुर तक निकाली गई।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने में सभी का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं मतदान करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने हेतु सभी नागरिकों को मतदान करना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट