दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना सम्मनपुर पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र में क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि आरटी सेट के माध्यम से ग्राम हजपुरा में किसी व्यक्ति के साथ लूटपाट की घटना की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना सम्मनपुर पुलिस गरुण वाहिनीं टीम तथा तत्काल तीन टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया तथा सम्मनपुर पुलिस द्वारा मौके पर उपस्थित सूचनाकर्ता मुन्ना राम राजभर पुत्र चौथी राजभर निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना सम्मनपुर से पूछताछ की जा रही थी।
जाली नोट के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
कड़ाई से पूछताछ के दौरान सूचनाकर्ता मुन्ना राम राजभर उपरोक्त द्वारा अन्य अभियुक्तगणों के साथ कूटरचित नोटो का व्यापार करने की बात कबूल की तथा भागे हुए पाँच अभियुक्तों में से 4 को अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा क्रमशः अभियुक्तगण मुन्ना राम राजभर पुत्र चौथी राजभर निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना सम्मनपुर, आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी गीधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, विपिन यादव पुत्र श्यामचन्द्र यादव निवासी हुसैनपुर थाना बेवाना।
विपुल यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी उसरौली थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, अखिलेश निषाद पुत्र बरसातू निवासी बेथरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को नियमानुसार हजपुरा के पास से अन्तर्गत धारा 489ख, 489ग में गिरफ्तार किया गया। मौके पर अभियुक्तगण की तलाशी से 3 लाख 61 हजार, 4 सौ रूपये की कूटरचित नोट व 14 हजार 2 सौ 70 रूपये की करेंसी नोट, 6 मोबाइल फोन, 1 कार, 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर 10/23 धारा 489ख, 489ग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है । पकड़े गये उपरोक्त चारो अभियुक्तो ने अपने बयान में मुन्ना राम राजभर उपरोक्त से पचास हजार रुपये के बदले दो लाख रुपये की कूटरचित नोटो का लेन देन की बात स्वीकार किये । घटना में शामिल भागे हुए अभियुक्त के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त विपिन यादव द्वारा बताया गया कि पांचवा व्यक्ति चन्दन वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी पसना थाना अखण्ड़ नगर जनपद सुल्तानपुर था।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम दीपक सिंह रघुवंशी, असलम अली अंसारी, प्रदीप कुमार यादव, विवेक यादव, बालकृष्ण तिवारी, अमित सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पवन यादव, राजकुमार कुशवाहा, सुशील करौतिया, देवप्रकाश, सर्वेश राम, अजय यादव, अवनीश यादव, अमितेश यादव, विशाल शर्मा शामिल रहे।