दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर । अपराध अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश के तहत चलाए जा रहे अभियान में जलालपुर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह के नेतृत्व में मालीपुर तिराहा जलालपुर से 35 गोवंश सहित पांच अंतरराज्यीय शातिर गोवंश अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
उनके पास से ट्रक सहित पांच वाहन बरामद किया जलालपुर कोतवाली पुलिस ने बीते सोमवार की रात में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर कोतवाल संत कुमार सिंह ने मालीपुर जलालपुर तिराहे पर एक ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिसमें तलाशी लेने पर उसमें से 35 गोवंश बरामद हुई और पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र राजाराम निवासी रुदौली माफी थाना मालीपुर ₹25000 का इनाम घोषित, सूरज पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी रुदौली माफी जिसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित है।
संयोग पुत्र अमरेश निवासी बैरागल थाना मालीपुर मिशम पुत्र सईद निवासी फरीदपुर थाना जलालपुर अंबेडकर नगर तथा मोहम्मद निसार पुत्र मुमताज निवासी बगरवारा थाना सरपतहा जिला जौनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया इनके पास से दो आदत चाकू एक ट्रक , दो अदद पिकअप , एक अदद स्कॉर्पियो एक अदद बोलेरो बरामद किया उपरोक्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गोवध अधिनियम सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ओमप्रकाश पुत्र राजाराम के खिलाफ सुल्तानपुर आजमगढ़ अंबेडकर नगर के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है।
वही सूरज गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता के खिलाफ सुल्तानपुर अंबेडकरनगर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल संत कुमार सिंह उप निरीक्षक वेद प्रकाश उप निरीक्षक विनोद कुमार पांडे कांस्टेबल भरत शर्मा अनुज सिंह बृजेश यादव दुर्गा यादव बृजेश यादव बृजमोहन सुमित चौधरी चंदन साहनी निलेश कुमार रानू यादव शामिल रहे।