
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 सप्तम चरण में मऊ में होने वाले मतदान हेतु निर्वाचन ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। निर्वाचन ड्यूटी हेतु निरीक्षक/उपनिरीक्षक 49 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों 624 को लगाया गया है। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पार्टियों को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन ग्राउंड में समस्त पुलिसकर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। साथ ही कोविड के दृष्टिगत ड्यूटी के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रतिसार निरीक्षक अम्बेडकरनगर व चुनाव सेल प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।