दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद मे 1 नवम्बर से 13 नवम्बर तक आम जनता के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने और पात्र लाभार्थियों को कानूनी अधिकारों का वितरण सुनिश्चित करने, संस्थानों और वंचितों के बीच की खाई को पाटने के लिये “कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तीकरण एवं आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर की जेलों और बाल संरक्षण केंद्रों में बंद व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिये “हक हमारा भी तो है” अभियान आरम्भ किया गया है।
इस महाअभियान के तहत शुक्रवार को अंशु शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों के विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, आंगनवाडी सेविकाओं एवं विधि छात्रों के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन विधिक साक्षरता शिविर एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित आमजन को आमजन को विधिक जानकारी, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। उपस्थित आमजन के मध्य नालसा की योजनाओं एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित पैम्पलेट आदि वितरण भी किया गया।