
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम हेतु भेज दिया है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव निवासी राहुल यादव पुत्र लालमन यादव उम्र 20 वर्ष को गांव के कुछ लोगों के द्वारा पहले तो शराब पिलाई फिर गांव के सामने राइस मिल पर ले जाकर बांके से प्रहार कर व लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते गांव के कई युवक के द्वारा राहुल यादव को बुलाकर शराब के नशे में धुत कर दिया फिर बांके से प्रहार कर व लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी सूचना पर पहुंची इब्राहिमपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत से पूछताछ की। तो वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर प्रमोद सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड हुआ परिजनों ने नामजद तहरीर दी है कार्रवाई की जा रही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है बाकी की तलाश जारी है।