अंबेडकर नगर: मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं पूर्ण कराने के निर्देश

 बैठक करते जिलाधिकारी

भास्कर ब्यूरो 

अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में  समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं(AMF) जिसमें रैंप की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था ,विद्युत की व्यवस्था, हेल्पडेस्क की व्यवस्था, उचित संकेत की व्यवस्था ,शौचालय की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदेय स्थलो पर जो सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं की सुविधा अभी तक उपलब्ध न हो या क्रियाशील न हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा जिन विधानसभा में कार्य पूर्ण नहीं हुआ था उन ग्राम पंचायत अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों के फोटो का अवलोकन किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बूथ के बाहर सभी प्रकार की सूचनाएं लिखी होनी चाहिए । जिस भी वोट पर हैंडपंप खराब है उसे तत्काल ठीक करा दिया जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि वोटिंग के दिन आए हुए प्रथम वोटर से बूथ पर एक वृक्ष अवश्य लगवाया जाए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डी.पी.आर.ओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक