अंबेडकरनगर: पुलिस लाईन सभागार में सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित

बैठक करते पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी 

भास्कर ब्यूरो

अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर, आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सभागार में सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी एवं अधिकारीगण सम्मलित हुए। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागियों समस्याओं की जानकारी की गई तथा संज्ञान में आए प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई एवं हत्या, डकैती, लूट जैसे जघन्य अपराधों के लंबित अभियोगों के गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, शराब माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्यवाही करने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने, जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब/अवैध शस्त्र/जुआ/सट्टा/मादक पदार्थ आदि अवैध कार्यों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। केस डायरी, बेल कमेंट आदि समय से न्यायालय मे दाखिल करने, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट देने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।
 

आगामी विधानसभा निर्वाचन,2022 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने, पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने, महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता देते हुये निस्तारण करने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, समस्त बूथों एवं सुरक्षा बलों के रुकने के स्थानों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक