अम्बेडकर नगर : नौ तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा

बच्चों का वजन कराते सीडीपीओ

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
बाल विकास परियोजना कटेहरी में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने सीडीपीओ बलराम सिंह के साथ और सीडीपीओ टांडा विनोद को लेकर लगभग आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर मौसम पखवाड़े की हकीकत को परखा ।सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय कटेहरी के प्रांगण में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे कर सीडीपीओ ने लगभग 50 बच्चों का वजन लिया और लंबाई नापा जिसमें से 6 बच्चे पीली श्रेणी में अर्थात अल्प वजन के निकले और दो बच्चे अति कुपोषित लाल श्रेणी के निकले वहां कार्य करती प्रेमलता मिश्रा संगीता त्रिपाठी, इंदुमती ,शशिबाला बच्चों का वजन कर रही थी वही सीलम यादव और अमरावती उनकी सहायता के लिएउपस्थित थे। तत्पश्चात टीम गौरा कमालपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंची जहां पर शरावती और उमा देवी बच्चों का वजन ले रही थी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं 5 बच्चों का वजन किया और उनकी लंबाई नापीजिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 9 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा और पूरे जिले के जीरो से 6 वर्ष के बच्चों की लंबाई और वजन लिया जाएगा और इसमें जो भी बच्चे कुपोषित पाई जाएंगे उनका स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जाएगा और जरूरत पड़ी तो जिला चिकित्सालय के एनआरसी में भर्ती कराने का कार्य किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें