अम्बेडकरनगर : अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्व-प्रशिक्षु मिलन कार्यक्रम का आयोजन

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आर-सेटी) में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्व-प्रशिक्षु मिलन (एलुमनी मीट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान से अब तक प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षुओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त स्वतः रोजगार, अग्रणी जिला प्रबंधक व संस्थान निदेशक मौज़ूद रहे। जनपद मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान पर भारत सरकार के निर्देशन पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, पूर्व-प्रशिक्षु मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा प्रशिक्षित किए गये, सभी प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अपने द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और अपना-अपना अनुभव शेयर किये। प्रशिक्षुओं ने बताया कि उन्होने संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करके मोबाइल फोन रिपेयरिंग, एसी फ्रिज रिपेयरिंग, महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, बीसी सखी व अन्य क्षेत्रों में अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ किया। जिसके बदौलत वह अपने पैरों पर खड़े हैं। इसके लिए सभी के द्वारा संस्थान को धन्यवाद दिया गया।

संस्थान द्वारा प्रशिक्षित की गई बी सी सखी कल्पना तिवारी व लक्ष्मी गुप्ता ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बैंकिंग लेनदेन के मामले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इन दोनों प्रशिक्षुओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। कई प्रशिक्षुओ के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा स्थापित किए गए व्यवसाय में अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान किया जा रहा है। मुख्य अतिथि उपायुक्त स्वतः रोजगार आर बी यादव ने सभी को निरंतर आगे बढ़ने व नई बुलंदियों पर पहुंचने हेतु प्रेरित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि योग्य प्रशिक्षुओं को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंक द्वारा हर संभव मदद प्रदान किया जाता है।  साथ ही लोगो के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया। संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में संस्थान को स्थापित हुए 10 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। इन 10 वर्षों में 7946 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

जिनमें से 83% लोगों ने अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ किया। इसके साथ ही साथ 55% लोगों को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंक से ऋण भी प्रदान किया गया है। गौरी, शिवांशी, पूनम, शालिनी, उपासना, रवि, आदर्श, आकाश, आलोक, प्रियंका, रिंका, अन्नू, पूजा, सुषमा, साधना, रूबी सहित सैकड़ों प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ौदा आरसेटी से ऊषा, संदीप तिवारी, प्रिया सिंह, कुसुम वर्मा, शिवेंद्र सिंह अभिषेक वर्मा व राजित राम मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें