भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम/अपराधियों की गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी हेतु चलाये जा रहे अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल कार्यवाही निम्नवत है।
थाना को0 अकबरपुर- उ0नि0 लवध्वज द्वारा मु0अ0सं0- 109/22 धारा 457,380,411 भादवि में अभियुक्त कन्हैया सोनकर पुत्र लल्लन सोनकर निवासी मोहल्ला मीरानपुर थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना जहांगीरगंज- उ0नि0 मो0 अख्तर द्वारा मु0अ0सं0-29/22 धारा 363,366,504,120(B)भादवि में अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र झगरू निवासी सिमरा टप्पा हवेली थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना कटका- थानाध्यक्ष सन्तकुमार सिंह द्वारा मु0अ0सं0- 39/22 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्त अमित यादव पुत्र राजकरन यादव निवासी दुल्हूपुर खुर्द थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर के कब्जे से 01 अदद चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 41/22 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया।जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में कुल 149 लोगों के विरूद्ध मास्क न लगाये जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 14,900/रुपये चालान वसूला गया।
यातायात नियमों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 517 वाहनों को चेक करते हुए 03 वाहनों का चालान किया गया।
जनपद अम्बेडकरनगर में विभिन्न थानों द्वारा 151/107/116/सीआरपीसी में कुल 13 व्यक्ति गिरफ्तार। थाना को0 अकबरपुर- 01 थाना बेवाना- 02 थाना जलालपुर – 01 थाना जैतपुर – 04 थाना मालीपुर – 03 थाना राजेसुल्तानपुर – 01 थाना भीटी- 01