भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। गोवध निवारण अधिनियम के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में जलालपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
अपराध और अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार और प्रभारी निरीक्षक जलालपुर दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में लगाई गई चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम में लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त अखलाक अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी करीमपुर नगपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर को नगपुर अहियापुर मोड़ से रविवार दिन में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जलालपुर थाने के उपनिरीक्षक पवन कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद रईस और कांस्टेबल ललित सरोज शामिल रहे।