भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में जल निगम की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम वकार हुसैन द्वारा अवगत कराया गया कि 10 डीपीआर शेष थे, जो जिला पेयजल एवं सुरक्षा समिति द्वारा एचडबल्यू एमएस को प्रेषित करने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 30 योजनाओ पर सेकंड फेज पर वेलस्पन फर्म द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें 110 लाइन डाल दी गई हैं। तथा 17 ट्यूबलो की बोरिंग कर दी गई है।
सभी योजनाओं पर पाइपलाइन हेतु एनओसी प्राप्त कर ले जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न न हो। तीसरे फेज में विंध्य टेलीलिंक्स को निर्देश दिए गए कि सभी ग्राम पंचायतों में एनओसी सभी विभागों से ले ले। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वेलस्पन फर्म को निर्देश दिया गया कि सभी विभागों से अपना एनओसी ले ले। तीसरे फेज में विंध्य टेलीलिंक्स को 758 ग्राम आवंटन हुआ है, जिसमें से 232 में जगह मिल गई है उन्हें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द अपने डीपीआर प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, अधिशाषी अभियंता जल निगम वकार हुसैन तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।