भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना भीटी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय संपत्ति, मालखाना, अभिलेखों की गुणवत्ता, परिसर की साफ सफाई आदि की चेकिंग की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/बैरक की साफ सफाई को विशेष महत्व दिया गया। इसी क्रम में थाने पर मेस,राजकीय संपत्ति,शस्त्र-कारतूस, की स्थिति,अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव, सीसीटीएनएस, नक्शे, चार्ट, तख्तियां, डाकबही, गैंगचार्ट ,बीट बुक, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति, थाने पर मौजूद असलाह/शस्त्र आदि का निरीक्षण किया गया।
थाने पर माल- मशरूका के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने व अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा पूर्व में पुलिस महानिरिक्षक अयोध्या,परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरा, स्पीकर, थाने पर आए हुए आवेदकों की वीडियो रिकार्डिंग आदि को चेक किया गया व समस्त सूचनाओं को एक्सेल शीट में तैयार कर सुरक्षित रखा जाए तथा जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की उचित व्यवस्था आदि के बारे में सबन्धित को निर्देशित किया गया।