अम्बेडकर नगर : एसपी ने किया अकबरपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण

कोतवाली अकबरपुर का निरीक्षण करते एसपी आलोक प्रियदर्शी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने हेतु वार्षिक निरीक्षण के क्रम में को0 अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय संपत्ति,मालखाना,अभिलेखों की गुणवत्ता,परिसर की साफ सफाई आदि की चेकिंग की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/बैरक की साफ सफाई,थाने पर स्थापित बंदीगृह की साफ– सफाई आदि को विशेष महत्व दिया गया। इसी क्रम में थाने पर मेस,राजकीय संपत्ति,शस्त्र-कारतूस की स्थिति,अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव,सीसीटीएनएस, नक्शे,चार्ट,तख्तियां,डाकबही, गैंगचार्ट ,बीट बुक,हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति,थाने पर मौजूद असलाह/शस्त्र आदि का निरीक्षण किया गया। थाने पर माल-मशरूका के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने व बीट आरक्षियों को अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरा, स्पीकर,थाने पर आए हुए आवेदकों की वीडियो रिकार्डिंग आदि को चेक किया गया व समस्त सूचनाओं को एक्सेल शीट में तैयार कर सुरक्षित रखा जाए तथा थानाध्यक्ष कक्ष की स्थिति व महिला हेल्प डेस्क के आधुनिकीकरण/नवीनीकरण/सुंदरीकरण,जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व उच्च कोटि का प्रसाधन आदि की उचित व्यवस्था के बारे में संबंधित को निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें