
■ तैयारियां पूरी अधिकतर टीमें पहुँची
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप एनटीपीसी कप और राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ सोमवार को होगा, जिसमे शामिल होने के लिए प्रदेश की अधिकतर मंडलीय टीमें जनपद में पहुँच चुकी है,बाकी टीमें भी सोमवार की सुबह तक पहुँच जाएंगी। एक दर्जन ऑफिसियल भी पहुँच चुके है। इस चैंपियनशिप में 300 से अधिक महिला हैंडबॉल खिलाड़ी पूरे प्रदेश से प्रतिभाग करने आ रही हैं, और 200 से अधिक पुरुष हैंडबॉल खिलाड़ी प्रदेश भर से आकर यहां अपने खेल का जौहर दिखाएंगे, जनपद के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी जिला ओलंपिक एसोसिएशन और हैंडबॉल एसोसिएशन को मिली है,जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव और कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सोमवार को 11:00 बजे इस भव्य प्रतियोगिता शुभारंभ किया जाएगा
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला अशिकारी सैमुअल पॉल एन होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आनंदेश्वर पांडेय भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।वे यूपी हैंडबॉल संघ के महासचिव भी हैं, विशिष्ट अतिथि के रुप में आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार सिंह मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी टांडा होंगे,सोमवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय चैम्पियन शिप 23 फरवरी तक चलेगी। यह चैंपियनशिप एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होंगी। आयोजक समिति के अनुसार अयोध्या, मेरठ,सहारनपुर,बरेली, बस्ती,मिर्जापुर गोरखपुर ,इलाहाबाद(प्रयागराज), लखनऊ, वाराणसी , कानपुर, अलीगढ़ मंडल की महिला टीमें पहुँच चुकी है। इसी तरह लखनऊ, अयोध्या,वाराणसी, मऊ, इलाहाबाद (प्रयागराज), गोरखपुर ,बस्ती मंडल की पुरुष टाइम पहुँच चुकी है।इसी तरह ऑफिसियल यानी कि अम्पायर और रेफरी में प्रमेन्द्र सिंहः कौशल शिक्षित,पंकज यादव, हेमन्त,सचिन शुक्लराम कुमार,बैजनाथ यादव,संसीप रॉय,अजय श्रीवास्तव, सूरज सिंह, मनीष सिंह भी पहुंच चुके है।