
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। मंगलवार को डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष एवं डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष/सदस्य द्वारा केएमसी इकाई, बेबी फीडिंग एरिया, सी 2 विंग, एसएनसीयू वार्ड, बाल गहन चिकित्सा इकाई L2 पीडियाट्रिक कोविड फैसिलिटी विंग, डेंगू वार्ड, पीकू वार्ड का बारीकी से जायजा लिया गया। अध्यक्ष/सदस्य ने बाल गहन चिकित्सा इकाई L2 पीडियाट्रिक कोविड फैसिलिटी विंग मे प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।
जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो के निरीक्षण के दौरान व्यवस्था सुदृढ़ पाई गयी। इस दौरान मौके पर उपस्थित सीएमएस ओमप्रकाश में बाल गहन चिकित्सा इकाई में 10 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराने का अनुरोध किए। जिला चिकित्सालय की व्यवस्था देख अध्यक्ष ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसी प्रकार के सभी व्यवस्थाएं हमेशा चार-चौकस रहनी चाहिए,
जिससे कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा, सीएमएस ओम प्रकाश सहित संबंधित डॉक्टर मौके पर उपस्थित रहे।













