अम्बेडकरनगर : न्यायालय ने अनापत्ति किया जारी, विचाराधीन बंदी को परीक्षा देने का मिला औसर

विचाराधीन बंदी को परीक्षा दिलाने के लिए ले जाते सुरक्षा कर्मी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। विचाराधीन बंदी अशोक राजभर पुत्र करम राजभर, निवासी- वसहिया, थाना-बसखारी, माननीय न्यायालय के आदेशानुपालन में दिनांक 30.12.2021 से इस कारागार में निरुद्ध है। दिनांक 25.03.2022 को जनपदीय अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण के दौरान  जिला जज से जेल अधीक्षक,  हर्षिता मिश्रा द्वारा बी.फ़ार्मा की परीक्षा में उक्त बंदी को सम्मिलित कराने के लिए मा. न्यायालय के स्तर से अनापत्ति प्रदान किए जाने हेतु सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए अनुरोध किया गया था। उनके इस अनुरोध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय ने तत्काल अनापत्ति जारी कर दी। आदेश प्राप्त होने पर सोमवार को पूर्ण सुरक्षा में बंदी को परीक्षा दिलाने हेतु परीक्षा केंद्र राजकीय पॉलीटेकनिक, अयोध्या भेज कर परीक्षा सम्पन्न कराई गई। जिससे कारागार के अन्य बंदियों में खुशी की लहर है, तथा उन्हें यह भरोसा है कि यदि हम अपना व्यवहार व आचरण दुरुस्त रखेंगे तो हमारी शिक्षा निर्बाध रूप से अनवरत जारी रह सकती है, जिससे हमें भविष्य में निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला जज  पद्मनारायण मिश्र की इस सकारात्मकता का अधीक्षक, हर्षिता द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें