दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। यातायात माह नवंबर के पंचम दिवस शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजन व वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए मुख्य.मुख्य चौराहोंए बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे.नशे की हालत में वाहन न चलानेए निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठानेए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करनेए अवयस्क को वाहन न चलाने देनेए सीट बेल्ट का प्रयोग करनेएदो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करनेए वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया ।
यातायात पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में जाकर समस्त थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा राजामार्गों पर स्थित ढाबों व होटलों पर ट्रक चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में देते हुए नियमों के शत. प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया । यातायात नियमों की जानकारी विषयक जारी हैन्डव्हील पंपलेट को वितरित किया गया । यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमो के पालन करने हेतु जैसे. नशे की हालत में वाहन न चलानेए निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठानेए वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करनेए अवयस्क को वाहन न चलाने देनेए सीट बेल्ट का प्रयोग करनेए वाहनो को ओवरलोड करके न चलाने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ’चलो बीट की ओर’ के क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत आमजन के साथ चौपालों का आयोजन कर अभियान से सम्बन्धित कार्ययोजना के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व उपस्थित आमजन की समस्याओं को सुना गया और निस्तारण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराया गया।
उपस्थित आमजन से अपील की गयी कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में कोई सूचना आती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को अवगत करायें व थाना क्षेत्र में शातिं व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस का सहयोग करें तथा समस्त पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र मे चल रहे अवैध जुआघरए शराब निष्कर्षण के स्थलों व मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।