अम्बेडकरनगर : उपराष्ट्रपति का वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित

सुरक्षा व्यवस्था की ब्रीफिंग करते एसपी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। महामहिम उपराष्ट्रपति भारत गणराज्य का जनपद लखनऊ/अयोध्या/वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें  अयोध्या से वाराणसी (वाया अकबरपुर) तक रेल मार्ग से यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद की पुलिस द्वारा जनपदीय क्षेत्र के रेल मार्ग/रेल लाइन, रेलवे क्रॉसिंग, फ्लाई ओवर ब्रिज, रेलवे लाइन के आस-पास आवासीय घनी आबादी, बैरियर, अंडरपास एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस प्रबंध किया गया है। उक्त किए गए पुलिस प्रबंध के अंतर्गत सुरक्षा ड्यूटी को 3 जोन में विभाजित किया गया है। जिसमें पांच सेक्टर बनाए गए हैं। जिनकी सीमा की कुल लंबाई 58 किलोमीटर है । जिसमें 35 गांव चिन्हित कर ड्यूटी लगाई गई है एवं 201 ड्यूटी स्थल निर्धारित किए गए हैं । जिसके अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के मद्देनजर 49 ड्यूटी स्थल निर्धारित किए गए हैं एवं रूफटॉप पर 106 ड्यूटी स्थल बनाए गए हैं एवं रेलवे द्वारा 32 ड्यूटी स्थल निर्धारित किए गए हैं एवं त्वरित सहायता के मद्देनजर 4 क्यूआरटी टीम लगाई गई हैं जो रेलवे स्टेशन कटेहरी, अकबरपुर, जाफरगंज एवं मालीपुर पर तैनात रहेंगी उपरोक्त पुलिस प्रबंध में 09 थाना प्रभारी, 42 उपनिरीक्षक, 380 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल, 68 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। 

उपरोक्त ड्यूटी में लगाए गए पुलिस बल की ब्रीफिंग पुलिस लाइन स्थित मल्टीपरपज हॉल में पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जिसमें ड्यूटी में लगाए गए पुलिस बल को महामहिम उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें