दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण. 2023 के संबंध में प्रमुख राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। अवगत कराना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियो हेतु निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक नामावलियो का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 निर्धारित
’एकीकृत निर्वाचक नामावलियो का आलेख्य प्रकाशन 9 नवंबर ए दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 9 नवंबर से 8 दिसंबर तकए विशेष अभियान की तिथियां 12 नवंबरए 20 नवंबरए 26 नवंबर तथा 4 दिसंबरए दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर तथा निर्वाचक नामावलियो का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर.घर सत्यापन का कार्य 9 नवंबर से प्रारंभ कर 8 दिसंबर तक पूर्ण किया जाएगा साथ ही साथ इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान भी मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किया जाएगा। ऐसे पात्र पुरुष महिला मतदाता जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं या छूट गए हैं और उनका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है। वह 8 दिसंबर के मध्य तक बूथ लेविल अधिकारी या संबंधित उप जिलाधिकारी तहसीलदार के कार्यालय में स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर फॉर्म.6 जमा करा सकते हैं।
यदि विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मृतक अवयस्कए अनुपस्थितिए स्थायी रूप से स्थानान्तरितए पहले से नामांकित एवं भारतीय नागरिक नहीं है व डुप्लीकेट नाम विद्यमान है तो फार्म.7 पर ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।यदि विद्यमान मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में कोई संशोधन ध् निवास स्थानान्तरण ध् दिव्यांगजन चिन्हांकित संबंधी प्रविष्टियों में सुधार डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान.पत्र की आवश्यकता है ।
फार्म.8 ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ अथवा बी०एल०ओ० द्वारा घर.घर सत्यापन के समय मतदाता पहचान हेतु 1. पासपोर्टए 2 . ड्राइविंग लाइसेंसए 3.आधार कार्डए 4.राशन कार्डए 5.सरकारी ध् अर्द्धसरकारी कार्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान.पत्र 6.बैंक पासबुकए 7. किसान पहचान.पत्रए 8.पैनकार्डए 9.ैउंतज ब्ंतक पेेनमक इल त्ळप् नदकमत छच्त्ए 10. वर्तमान समय का पानी ध् टेलीफोनध् विद्युत बिल ध् गैस कनेक्शन बिल दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजियाए अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ वैभव शर्माए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेश चंद्र द्विवेदीए जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदीए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठीएजिला अध्यक्ष बसपा सुनील सावत गौतमए जिला सचिव सीपीआई एम रामनिरंजन कनौजियाए जिला अध्यक्ष सपा राम सकल यादवए जिला संयोजक भाजपा अभिमन्यु अग्रहरिए समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सुनील यादवए मीडिया प्रभारी कांग्रेस डॉ विजय शंकर तिवारी तथा प्रमुख राजनैतिक दलों के सम्मानित पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।