दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। मौनी अमावस्या के अवसर पर जनपद के घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कमहरिया घाट, रामबागघाट, बिडहर घाट सहित कई घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. ठंड के बावजूद गंगा स्नान के लिए अतरौलिया, जलालपुर, सिकंदरपुर, शुकुल बाजार साहित कोने-कोने से श्रद्धालु स्नान दान करने पहुंचे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
बिल्हार घाट पर आस्था की डुबकी लगाते श्रद्धालु
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे किंतु उमरता जनसैलाब राहगीरों के लिए समस्या बन बैठा जिस दौरान क्षेत्रीय लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा वही अंबेडकरनगर जनपद और संतकबीरनगर जनपद को जोड़ने वाला बिडहर घाट पुल, कम्हरिया घाट पुल पर राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ा वहीं जहांगीरगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे किंतु भारी जन सैलाब के कारण जाम लग गया जिसे खुलवाने का प्रयास किया जा रहा था।