दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जनपद अंबेडकरनगर के राज्य सुल्तानपुर अंतर्गत बलरामपुर गांव में 25 फरवरी कि सुबह अमित सोनकर उम्र लगभग 30 वर्ष की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और मृतक की माता चीना सोनकर की तहरीर पर थाना राजेसुलतानपुर में मुकदमा नंबर 63 दर्ज कर लिया गया। तहरीर में रामवृक्ष कुमार व कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया।
राजेसुल्तानपुर पुलिस का आरोप
अगले दिन 26 फरवरी को उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद यादव कांस्टेबल रजनीश यादव कांस्टेबल रामअवतार यादव द्वारा थाना राजेसुलतानपुर में मुकदमा संख्या 64 धारा 147,341,352,353,504 दर्ज किया जाता है जिसमें 17 अज्ञात और 200 अज्ञात लोगों पर राधेश्याम पांडे द्वारा उसका ने पर 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कस्बा राजेसुलतानपुर चौराहा को जाम कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है ।
क्यों हुआ धरना प्रदर्शन
मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर 27 फरवरी की सुबह राधेश्याम पांडे समेत पीड़ित परिवार के सदस्य काली पट्टी बांधकर सैकड़ों की तादात में थाना राजेसुलतानपुर के सामने स्थित वसुधा सिंह स्मारक स्थल पर इकट्ठा होना शुरू हो गया। महिलाओं ने भी सर पर काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन में शामिल हो गई
पिता का आरोप
मामले में मृतक अमित सोनकर के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है पुलिस ने उन्हें 151 के तहत कार्रवाई करके उनका बचाव कर रही है।
यह बोले पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार
सैकड़ों की तादात में धरने पर बैठे लोगों को समझाने बुझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा देवेंद्र कुमार को भेजा गया उन्होंने लोगों से बातचीत की और यह आश्वासन दिलाया कि लोगों पर जो मुकदमे दर्ज है उसको वापस ले लिया जाएगा लेकिन वह धरने को समाप्त करवाने में सफल नहीं हो सके खबर लिखे जाने तक सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है।