दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। यातायात माह नवंवर के तेरहवें दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने जैसे रोड पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करनेए वाहन चलाते समय मोवाइल फोन का प्रयोग न करनेए अवयस्क को वाहन न चलाने देनेए सीट वेल्ट का प्रयोग करने दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने यातायात नियमो का पालन करने आदि के संवन्ध में जागरूक किया गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान चलो वीट की ओर के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत आमजन के साथ चौपालों का आयोजन कर अभियान से सम्वन्धित कार्ययोजना के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व उपस्थित आमजन की समस्याओं को सुना गया और निस्तारण हेतु सम्वन्धित को अवगत कराया गया।
उपस्थित आमजन से अपील की गयी कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में कोई सूचना आती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को अवगत करायें व थाना क्षेत्र में शाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस का सहयोग करें तथा समस्त पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र मे चल के स्थलों व मादक पदार्थ की वरामी हेतु विशेप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।