
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। थाना हंसकर क्षेत्र के ग्राम लंगडी पृथ्वीपुर में पुलिस बनकर दलित महिला का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आने पर हड़कंप मच गया पुलिस ने मामले में घटना के तीन दिन बाद हत्या की नीयत से अपहरण व दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है थाना क्षेत्र के ग्राम लंगड़ी पृथ्वीपुर निवासिनी नैन्सी पुत्री राम जियावन का आरोप है कि बीते 21 फरवरी की रात्रि में तीन लोग मारुति कार से घर आये जो अपने को पुलिस बताते हुए उसकी मां कमला देवी को वाहन में बैठा ले गये। गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की पहचान कन्हइया राजभर निवासी पनके गांव के रूप में हुई जबकि दो अज्ञात बताए जा रहे है।
नैन्सी ने अपनी माँ के साथ किसी अनहोनी होने की बात कही है।पुलिस ने धारा 364 आई पी सी व दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी टांडा के पास भेज दी है।