दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2022 के मतदाता सूची, बृहद पुनरीक्षण , मतदान केंद्रों, स्थलों के संबंध में तथा चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रमुख राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 7 नवंबर को दावा आपत्ति की अंतिम तारीख होने के कारण सभी छुटे हुए मतदाता अपने परिवर्धन हेतु अनिवार्य रूप से दावा आपत्ति बीएलओ के पास जमा करा दें।
मतदाता सूची शत प्रतिशत बनाए जाने में समस्त राजनैतिक पदाधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ वैभव शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेश चंद्र द्विवेदी ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष बसपा सुनील सावत गौतम, जिला सचिव सीपीआई एम रामनिरंजन कनौजिया, जिला अध्यक्ष सपा राम सकल यादव, जिला संयोजक भाजपा अभिमन्यु अग्रहरि, समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सुनील यादव, मीडिया प्रभारी कांग्रेस डॉ विजय शंकर तिवारी तथा प्रमुख राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।