झांसी में मुख्यमंत्री के काफिले के दौरान जाम में फंसी रही एंबुलेंस, मरीज की हालत गंभीर

झांसी। झांसी में मंगलवार को मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान एक एंबुलेंस जाम में फंस गई। घटना कचहरी चौराहे की है, जहां सीएम के काफिले के कारण भारी ट्रैफिक जमा हो गया था। इस दौरान एक मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज जाने के लिए जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा।

सीएम का काफिला बना जाम की वजह –

मुख्यमंत्री झांसी में स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद क्राफ्ट मेला मैदान जा रहे थे। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक को रोका गया था। कचहरी चौराहे पर इस रोक के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और एंबुलेंस भी इसमें फंस गई।

मरीज की जान जोखिम में –

जाम में फंसी एंबुलेंस में एक गंभीर मरीज था, जिसे जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज पहुंचाना जरूरी था। लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने तक ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता नहीं खुलवाया, जिससे मरीज को समय पर इलाज मिलने में देरी हुई।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि क्या वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम नागरिकों की जरूरतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है? कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और मांग की कि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो।

प्रशासन की सफाई –

वीआईपी मूवमेंट के दौरान एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि किसी मरीज की जान खतरे में न पड़े। यह घटना प्रशासन के लिए एक सबक है कि ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन