पाकिस्तान और भारत की लड़ाई में कूदा अमेरिका, ट्रंप ने की दोनों देशों से शांति की अपील

नई दिल्ली/वाशिंगटन। कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अमेरिका ने गहरी चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों से अपील की है कि वे स्थिति को और न बढ़ाएं और समस्या का समाधान करने के लिए आपस में संवाद करें।

अमेरिका ने इस मामले में अन्य विश्व नेताओं से भी मदद मांगी है, ताकि दोनों पक्षों को तनाव कम करने के लिए प्रेरित किया जा सके। अमेरिका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री रुबियो जल्द ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बात करेंगे।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को कहा, “हम दोनों पक्षों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें स्थिति को और न बढ़ाने के लिए कह रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए अन्य देशों के नेताओं को भी प्रोत्साहित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट