अमेरिका ने तैयार की कोरोना निरोधक वैक्सीन, संक्रमित को दिया गया पहला शॉट

लॉस एंजेल्स  । अमेरिकी शोध शास्त्रियों ने कोरोनावायरस निरोधक वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। बतौर प्रयोग एक वालंटियर को पहली बार यह वैक्सीन दी गई। यह प्रयोग अमेरिका के उत्तर पश्चिमी नगर ‘सिएटल’ स्थित काइज़र पेरमनेटे इंस्टीट्यूट में किया गया।

इस अवसर पर काइज़र में कोरोना मरीज़ों के उपचार में लगे चिकित्सकों की टीम लीडर डॉक्टर लिसा जैक्सन ने कहा कि टीकाकरण का यह एक ऐसा अद्भुत क्षण था, जिस पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई थी। इस कार्य के लिए एक नहीं, 45 वालंटियर पहले से तैयार थे। यह वैक्सीन महीने में दो बार दी जानी है। इस प्रयोग के बावजूद यह तय नहीं है कि यह वैक्सीन अगले 12 से 18 महीनों में दुनिया भर में उपलब्ध हो सकेगी या नहीं।

पहले से तैयार एक विशेष आपात कक्ष में वालंटियर 43 वर्षीय महिला जेनिफ़र हालर को जब यह वैक्सीन दी गई तो उसके समीप उसके दो किशोर बच्चे मौजूद थे। जेनिफ़र ने वैक्सीन के लिए सहमति देते समय कहा था कि उसके लिए यह एक अद्भुत क्षण है। डाक्टर लिसा ने कहा कि इस कोरोना निरोधक टीकाकरण के प्रयोग के बाद पता चलेगा कि यह वैक्सीन कितनी सुरक्षित है। जेनिफ़र को दूसरा शॉट अगले कुछ दिनों बाद दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के वालंटियर तैयार किए गए थे।

अमेरिकी नेशनल संक्रमक इंस्टीट्यूट के निदेशक डाक्टर एंथनी फ़ौचि ने कहा है कि इस वैक्सीन के पहले टेस्ट के बावजूद यह कहना मुश्किल है कि अगले 12 से 18 महीनों में यह वैक्सीन खुले तौर पर बाजार में उपलब्ध हो सकेगी या नहीं। दुनिया भर में 35 बड़ी फ़ार्मा कंपनियांं कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि एक अन्य फ़ार्मा कंपनी ‘इनोवीयो’ अगले महीने अमेरिका, चीन और दक्षिण कोरिया में मनुष्य पर परीक्षण करने की तैयारी कर रही है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में एक लाख 75 हज़ार लोग संक्रमित हैं।

यह वैक्सीन मैसाचुटेस की एक बायोटेक कंपनी मोडरेना इंक ने तैयार की है। इस टीकाकरण का कोड नाम एमआरएनए -1273 दिया गया है। इससे किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने का कोई जोखिम नहीं है। इस वैक्सीन में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है। यह वही महानगर है, जहांं किंग काउंटी के नर्सिंग होम में 18 और प्रांत में 29 लोगों की कोरोनावायरस से मौतें हुई हैं।

क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
1) हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए.
2) अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए.
3) हाथों से बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचे.
4) भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
5) खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढक कर रखें.
6) जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.
7) भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना जरूरी हो तो फेस मास्क लगाए
8) पब्लिक प्लेसेज में लिफ्ट का बटन और दरवाजों के हैंडल जैसी चीजों को छूने से बचे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक