राजनीति के बीच रोहिणी आचार्य की पीड़ा उजागर, किडनी दान के बाद रिश्तों में कड़वाहट पर भी किया खुलासा

  • पति सामरेश सिंह सिंगापुर में एक कंपनी में एमएंडए के पद पर हैं कार्यरत

नई दिल्ली । बिहार चुनाव में आरजेडी की हार के बाद रोहिणी आचार्य का परिवार से दूरी बनाने का फैसला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उन्होंने अपने पोस्ट में पिता लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए किडनी डोनेशन का दर्द बयां किया। रोहिणी ने लिखा कि इस फैसले ने उनके घर में रिश्तों में खटास पैदा कर दी है। उनके दर्दभरे शब्दों ने लोगों को उनके निजी संघर्ष से रूबरू कराया और पूरे मामले ने राजनीतिक ही नहीं, भावनात्मक बहस भी छेड़ दी है।

बता दें रोहिणी आचार्या ने 2002 में सामरेश सिंह से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामरेश सिंह पूर्व आयकर आयुक्त रैंक अधिकारी राव रणविजय सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकॉनॉमिक्स में ग्रेजुएशन, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर’ और बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में एमबीए किया है। वे वर्तमान में सिंगापुर की में मैनेजिंग डायरेक्टर– इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, एमएंडए के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।
शादी के बाद यह कपल पहले अमेरिका और फिर सिंगापुर शिफ्ट हुआ, जहां वे अब अपने तीन बच्चों अनन्या, आदित्य और अरिहंत-के साथ रहते हैं। रोहिणी की जिंदगी का यह निजी पक्ष हाल के विवादों के चलते नई चर्चा का विषय बना गया है।

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच उनकी पारिवारिक कहानी लोगों की संवेदनाओं को छू रही है। रोहिणी के आरोपों के बाद बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधा। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जिस परिवार में तालमेल नहीं, वो राज्य कैसे चलाएगा? उन्होंने कहा कि आरजेडी की अंदरूनी कलह अब सार्वजनिक हो चुकी है और यह मानसिकता ही उनके भविष्य का फैसला करेगी। यह विवाद रोहिणी आचार्य के निजी जीवन से लेकर बड़े राजनीतिक समीकरणों तक कई सवाल खड़े कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment