किसान सम्मेलन में बोले अमित शाह, डायरी का कलर लाल मत रखना, वर्ना गहलोत जी नाराज हो जाएंगे

गंगापुर सिटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के गंगापुर में किसान सम्मेलन में पहुंचे। शाह ने अपने भाषण के दौरान लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा- घर में कोई डायरी हो तो उसका कलर लाल मत रखना, वर्ना गहलोत जी (CM अशोक गहलोत) नाराज हो जाएंगे। डायरी का रंग आगे से लाल है और अंदर काले कारनामे छिपे हैं।

शाह का संबोधन शुरू होते ही कुछ लोगों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर शाह ने कहा- मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं, ये चंद लोग भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होता है। जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आइए और हो जाए दो-दो हाथ।

शाह ने नारेबाजी कर रहे लोगों को टोकते हुए कहा कि अभी जो लाेग नारे लगा रहे हैं, उन्होंने नारे लगाने की बजाय चंद्रयान को बढ़ाया होता, सहकारिता मंत्रालय बनाया होता तो ये नारे नहीं लगाने पड़ते, लेकिन इसके बाद भी नारेबाजी नहीं रुकी तो शाह बोले- गहलोत जी ने कुछ लोग भेजे हैं, जो पांच मिनट में कार्यक्रम कर चले जाएंगे।

शाह बोले- मैं पॉलिटिक्स नहीं करना चाहता था, मजबूर कर दिया

अमित शाह ने कहा- मैं पॉलिटिक्स नहीं करना चाहता था, लेकिन मुझे मजबूर कर दिया। हमारे दिलीप भाई (इफको चेयरमैन दिलीप संघानी) भोले-भाले हैं। उन्होंने मुझे फोल्डर भेजा, मैंने मना किया कि ये फोल्डर मत रखना, क्योंकि गहलोत नाराज हो जाएंगे। इस पर वे बोले, इसमें ऐसा क्या है कि वे चिढ़ जाएंगे।

दरअसल, इस फोल्डर का रंग लाल था। उन्हें मालूम नहीं है लाल डायरी से CM बहुत डरे हुए हैं।

सांसदों से कहा- खड़े होकर राम-राम कीजिए

अमित शाह ने चंद्रयान और सहकारिता मंत्रालय समेत मोदी सरकार की ओर से किसानों के हित में किए गए कामों का जिक्र किया। कार्यक्रम में मौजूद टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया और राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का जब वे परिचय करा रहे थे तो उन्होंने तीनों को टोका। कहा- आप खड़े होकर लोगों को राम-राम कीजिए।

सभा में शाह बोले- कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा ने किसानों के लिए ढेर सारी योजनाएं लॉन्च कीं। केंद्र सरकार आज हर किसान को छह हजार रुपए दे रही है। मोदी जी ने कृषि बजट छह गुना बढ़ाया है। शाह ने कहा- मैं आ रहा था तो एक किसान ने कहा कि हमारे यहां बिजली नहीं मिलती है।

वहीं, दूसरी ओर बिजली खरीद में धांधली हो रही है। गहलोत साहब को बिजली खरीदी में अधिक इंटरेस्ट है। शाह ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की बात पर जोर देते हुए कहा- राजस्थान लोकसभा की सभी सीटें भाजपा की झोली में डाल देना। इससे पहले सम्मेलन में सहकारी समितियों को लेकर लिखी किताब का विमोचन गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया।

राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पेज रिलीज किए: राजस्थान CM के बेटे, RCA में लेनदेन की बातें कोडवर्ड में; मुख्यमंत्री के पीए का भी जिक्र

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान में सियासी भूचाल लाने वाली लाल डायरी के कथित तौर पर तीन पन्ने सार्वजनिक कर दिए। गुढ़ा ने दावा किया है कि सीएम के करीबी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इन पन्नों में सीएम के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सामोता सहित अन्य लोगों से लेन-देन का जिक्र किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट