अभिनेता अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस शो में बिग बी प्रतिभागियों से सवाल तो पूछते ही हैं, साथ ही काफी दिलचस्प चर्चा भी करते नजर आते हैं। इसके अलावा वह खुद भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज साझा करते हैं। ऐसा ही कुछ ‘केबीसी 15’ शो के हालिया एपिसोड में देखने को मिला। बिग बी ने खुलासा किया कि वह जनगणना फॉर्म में जाति की जगह क्या लिखते हैं? आइए जानें…
इस तरह शुरू हुई जाति की चर्चा
इस बार फास्टेस्ट फिंगर जीतकर मधुरिमा इस हफ्ते की पहली हॉटसीट पर आने वाली प्रतिभागी बनीं। मधुरिमा के स्वागत के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, ‘मधुरिमा जी आपका पूरा नाम नहीं जानता हूं’। इस पर मधुरिमा ने जवाब दिया, ‘यह सिर्फ मधुरिमा ही है, मैंने फैसला किया है कि मैं सरनेम का इस्तेमाल नहीं करूंगी, क्योंकि यह जाति भेदभाव पैदा करता है’।
इस वजह से रखा बच्चन सरनेम
मधुरिमा की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनकी काफी सराहना की। बिग बी ने आगे कहा, ‘मेरे पिता ने भी अपना पेन नेम यानी बच्चन ही अपना सरनेम रख लिया, जिससे कास्ट और धर्म जैसी बाधाएं न रहें। मैंने भी अपने पेरेंट्स की इस प्रथा को कायम रखा’। अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘जब मैंने स्कूल में एडमिशन लिया था तो सरनेम बच्चन ही लिखवाया’।
फॉर्म में लिखते हैं ‘भारतीय’
बिग बी ने आगे बताया कि वह जनगणना फॉर्म में जाति की जगह ‘भारतीय’ लिखते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब सेंसस फॉर्म यानी जणगणना फॉर्म भरना होता था, तब मैं कास्ट कॉलम भरने से मना कर देता था। अगर ऑफिसर सवाल करते थे तो कहता, ‘मैं किसी जाति से नहीं हूं, मैं भारतीय हूं और भारतीय ही रहूंगा’। बता दें, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 रात नौ बजे सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।