
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं। वह सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़े रहते हैं और अक्सर अपने विचार साझा भी करते हैं। अमिताभ ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह ग्रेजुएट हो गई है। इस मौके पर उनका पूरा परिवार काफी खुश था और सबने मिलकर घर पर जश्न भी मनाया।
दरअसल अमिताभ कि नातिन नव्या ने न्यूयार्क के एक कॉलेज से ग्रेजुशन की पढ़ाई पूरी की है और वहीं इसका सेलिब्रेशन भी होना था लेकिन दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह जश्न और ट्रेवल दोनों कैंसिल हो गया। इसके बाद अमिताभ के घर ‘जलसा’ पर ही इस खुशी को धूमधाम से परिवार के साथ सेलिब्रेट किया गया।
अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा का स्लो मोशन वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘नातिन नव्या.. ग्रेजुएशन डे.. न्यूयॉर्क में कॉलेज से ग्रैजुएट हो गईं। कोरोना की वजह से ट्रेवल और सेरिमनी कैंसल हो गई। लेकिन नव्या गाउन और कैप पहनना चाहती थीं, स्टाफ ने गाउन और कैप तैयार की। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए घर में ही तस्वीरें ली गईं। पॉजिटिव हैप्पी ऐटिट्यूड!’
इसके साथ अमिताभ ने नव्या की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर नव्या को बधाई एवं बेहतर भविष्य की शुभकामनायें भी दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन इन दिनों देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण घर पर ही समय बीता रहे हैं। वहीं उनकी इस साल रिलीज होने वाली कई फ़िल्में क़तार में है, जिसमें झुंड, गुलाबो सिताबो, चेहरे और ब्रहास्त्र शामिल हैं।















