
हसनपुर,अमरोहा। नगर में देर शाम चीनी मिल पर गन्ना डालकर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से ब्यूटी पार्लर चल रहे बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर बैठे दंपति घायल हो गए। जबकि उपचार को ले जाते समय एक युवती की मौत हो गई। गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तानठेर गांव निवासी प्रमोद तथा उनकी पत्नी सीमा नगर में ब्यूटी पार्लर चलाते हैं। इसी ब्यूटी पार्लर पर उनके रिश्तेदार कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी युवती संगीता भी काम करती थी।
मंगलवार की देर शाम प्रमोद अपनी पत्नी सीमा तथा संगीता के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव सुल्तानठेर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक ईदगाह के नजदीक पहुंची तो अचानक पीछे से चीनी मिल पर गन्ना डालकर आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दंपति तथा युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन- फानन में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने संगीता की हालत नाजुक देख उसे मेरठ रेफर कर दिया। जहां उपचार को ले जाते समय 17 वर्षीय संगीता पुत्री राजू निवासी रुद्रपुर की मौत हो गई।
युवती की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वहीं,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक युवती छ भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी मौत से मां मीना देवी समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन बिना कानूनी कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं।