रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। सांसद डा. रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत जिले की बिजली व्यवस्था सुधारी जाएगी। इसके लिए दो चरणों में काम होगा। दोनों चरणों में कुल मिलाकर 285 करोड़ की रकम मंजूर की गई है। इसके पहले चरण में 153 करोड़ तथा दूसरे चरण में 130 करोड़ की योजना बनाई गई है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि योजना के पहले चरण में 153 करोड़ रुपए की रकम से पूरे जिले की केवल बदली जाएगी। नए तरीके की केबल लगाई जाएगी और यह काम होने के बाद कहीं भी खुली हुई केवल नहीं रहेगी। इस योजना का मकसद लाइन लॉस को कम करना तथा राजस्व को बढ़ाना है । इसके लिए पहले चरण में केवल बदलने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों का काम भी होगा। किसानों के लिए 12 फीडर अलग से सुरक्षित किए जाएंगे जो कृषि कार्य के लिए होंगे। इसके साथ ही 7 फीडर पर ओवरलोडिंग है जिसकी ओवरलोडिंग कम करने के लिए वहां ट्रांसफार्मर भी बढ़ाए जाएंगे।
बैठक में सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने निर्देश दिए कि कार्य इस तरीके से किया जाए जिससे योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिले। उन्होंने कहा कि यदि किसी के मकान के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं तो तार बदले जाने के दौरान उसे हटा दिया जाए। सांसद ने यह भी कहा कि बिजली विभाग तथा कार्यदाई संस्था यह सुनिश्चित करें कि इसमें जनता का शोषण ना हो और जनता से उपभोक्ताओं से किसी तरह की रकम न ली जाए क्योंकि पूरा खर्चा सरकार दे रही है। इसलिए वह भुगतान से कोई रह न जाए । विभागीय अधिकारी अपने कर्मचारियों पर निगरानी रखें । उन्होंने इटावा जिले को बिजली व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए 285 करोड रुपए की रकम आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आभार भी व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि वे स्वयं निगरानी रखेंगे ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो ।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि बिजली विभाग सही तरीके से कार्य करें और योजना का लाभ जनता तक पहुंचाएं । बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा माननीय सांसद एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधि, अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल अधिशासी अभियंता प्रथम श्री प्रकाश अधिशासी अभियंता ग्रामीण सौरभ कुमार मिश्रा तथा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।